अररिया, अक्टूबर 7 -- ग्वालपाड़ा। चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गया। आचार संहिता लागू होते ही अधिकारी सरकारी भवनों पर से बैनर-पोस्टर हटाने की मुहिम में जुट गए हैं। मंगलवार को सुबह से ही अधिकारी जगह-जगह घूम कर बैनर-पोस्टर हटा रहे हैं। इस दौरान सरकारी जमीन पर लगाए गए सभी बैनर और पोस्टर को हटाया गया। बीडीओ परमानंद पंडित, सीओ देवकृष्ण कामत और थानाध्यक्ष संतोष कुमार दल-बल के साथ क्षेत्र में भ्रमण करते देखे गए। मौके पर उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन और भवनों पर से बैनर, पोस्टर और होर्डिंग हटाने के लिए संबंधित लोगों को सख्त निर्देश दे दिया गया है। प्रशासन भी इस काम में मुस्तैदी से जुटी हुई है। अगर सार्वजनिक स्थलों से बैनर - पोस्टर नहीं हटाया गया तो संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...