भागलपुर, फरवरी 23 -- चौसा, निज संवाददाता। रसलपुर धुरिया पंचायत की कलासन स्टेडियम में रविवार से सात दिवसीय टी-20 प्रीमियर क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हो गया। एनवाईसीसी क्रिकेट क्लब कलासन के तत्वाधान में आयोजित प्रीमियर टूर्नामेंट के पहले दिन कुल चार टीमों ने हिस्सा लिया।‌ जिसमें अरजपुर बनाम औराय के बीच खेले गये पहली पारी की मैच में टॉस अरजपुर टीम के कप्तान मिथिलेश कुमार ने जीती और पहली पारी खेलते हुए निर्धारित बीस ओवर के खेल में 17 ओवर की समाप्ति पर आठ विकेट खोकर 125 रन बनाया। जिसमें खिलाड़ी सिनियर कुमार ने 11 गेंदों का सामना करते हुए दो छक्का और तीन चौंका की मदद से व्यक्तिगत 35 रन बनाया। वहीं दूसरी पारी में औराय टीम के कप्तान ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में खेलने उतरी टीम ने 20 ओवर की समाप्ति सभी विकेट खोकर मात्र 100 रन ही बना पाई। जिसमें खिलाड़ी...