भागलपुर, जनवरी 31 -- चौसा, निज संवाददाता। मधेपुरा और पूर्णिया जिलें की सीमा के पास गुरुवार की देर शाम एक अज्ञात युक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। दोनों ही जिलों की सीमा के पास अज्ञात युवती का शव मिलने के बाद उसे उठाने तथा पोस्टमार्टम में भेजने को लेकर चौसा और अकबरपुर थाना की पुलिस में कुछ देर तक विवाद चला रहा। घटना स्थल पर सीओ के सीमांकन किए जाने के बाद आखिरकार अकबरपुर थाना की पुलिस ने शव उठाकर पेस्ट मार्टम में भेजने की प्रक्रिया शुरू किया। बताया गया कि गुरुवार को रसलपुर धुरिया पंचायत की कलासन में आईटीआई और पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का प्रगति यात्रा का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान करीब डेढ़ बजे रसलपुर धुरिया पंचायत के ही प्रवक्ता टोला की बहियार की सामा तथा अकबरपुर थाना क्षेत्र की रामदिरी भिट्ठा की बहिय...