भागलपुर, फरवरी 20 -- चौसा, निज संवाददाता। 24 फरवरी को भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आयोजित होने वाली सभा को सफल बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया। डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान के दौरान प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल तथा उसके योजनाओं की जानकारी देते हुए आने वाले चुनाव में फिर से मोदी सरकार को सत्ता में लाने के लिए प्रचार प्रसार किया। ‌भाजपा चौसा पश्चिमी के प्रखंड अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने कहा कि 24 फरवरी को भागलपुर में प्रधानमंत्री का आयोजित होने वाली सभा को सफल बनाने के लिए डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। ‌मौके पर प्रखंड महामंत्री मनीष कुमार, पंचायत अध्यक्ष गोपाल कुमार शाह, ज्योतिष कुमार मेहता, मनी कांत सिंह, मनींद्र कुमार मेहता, बलराम...