अररिया, फरवरी 18 -- पुरैनी, संवाद सूत्र। प्रखंड क्षेत्र के मकदमपुर पंचायत चौक से नवगछिया टोला, चटनमा गांव होते हुए पुरैनी तक जाने वाली मुख्य सड़क में जगह ,जगह मेंटेनेंस के अभाव में जर्जर हालत में है। लगभग 7 किलोमीटर सड़क की बदहाली का आलम है कि आवाजाही के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा बना रहता है। खासकर चटनमा गांव स्थित सड़क की स्थिति काफी दयनीय है। जानकारी के अनुसार 4 वर्ष पूर्व सड़क निर्माण किया गया था। इससे संबंधित खोज बिन करने पर सूचना बोर्ड नहीं मिला। मालूम हो कि इस सड़क से मकदमपुर, तारिणी वासा, नवगछिया टोला, फूलपुर, कहरटोली, धरारा छब्बू वासा एवं वंशगोपाल सहित कई गांव के आम लोगों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं का आना जाना लगी रहती है इन सभी गांव के लोगों का प्रखंड मुख्यालय जाने का मुख्य मार्ग है। प्रत्येक दिन सैकड़ो की संख्या में ब्लॉक...