देहरादून, मई 19 -- प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने मधु गुप्ता को मंडल की महिला मोर्चा का अध्यक्ष चुना है। सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष विशाल गुप्ता, महामंत्री निकुंज गुप्ता, राहुल अग्रवाल ने उनके नाम की घोषणा की। उन्होंने बताया कि गुप्ता लंबे समय से व्यापारिक जगत में सक्रिय हैं, उनके द्वारा कई सामाजिक कार्य किए गए हैं। मौके पर कोषाध्यक्ष ताजेंद्र गर्ग, संयुक्त महामंत्री ऋषभ पाल, संगठन मंत्री ईशा सूद, भूपेंद्र आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...