पीलीभीत, सितम्बर 21 -- पूरनपुर, संवाददाता। लक्ष्य डिग्री कॉलेज में फ्रेशर व फेयरवेल पार्टी का आयोजन धूमधाम के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में मधु को मिस फ्रेसर तो विकास चौहान को मिस्टर फ्रेसर चुना गया। इसके साथ ही प्रीति को मिस फेयरवेल व चंद्र मोहन को मिस्टर फेयरवेल से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ रवि गुप्ता व प्रबंधक नितिन गुप्ता ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती का सम्मुख दीप जलाकर किया। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियों में सामाजिक ज्ञान के साथ-साथ सांस्कृतिक ज्ञान का भी विकास होता है। साथ यह भी कहा कि आज के समय में बहुमुखी प्रतिभाओं से युक्त होना अत्यधिक आवश्यक है। कार्यक्रम में हिमानी, प्रिया, अंतरा, सलोनी, प्रियांशी, भूमिका, अनुष्का, स्नेहा के ...