मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 14 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिला कृषि विभाग किसानों को मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण देगा। इसमें मुजफ्फरपुर सहित अन्य जिलों के किसान भी शामिल होंगे। फिलहाल औरंगाबाद जिले से तीस किसान मधुमक्खी पालन और मधु उत्पादन का प्रशिक्षण लेने मुजफ्फरपुर आ रहे हैं। इनको आत्मा और फार्मर्स प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजर (एफपीओ) की मदद से प्रशिक्षण दिया जाएगा। आत्मा के उप निदेशक विनोद कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण में किसान आधुनिक तकनीक, मधुमक्खियों की देखरेख, शहद उत्पादन एवं विपणन की प्रक्रिया से जुड़ी विस्तृत जानकारी प्राप्त करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...