देवघर, जनवरी 28 -- मधुपुर प्रतिनिधि मधुपुर शहर के सलैया स्थित मधुस्थली विद्यापीठ में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ 76वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। कार्यक्रम में मधुस्थली विद्यापीठ के साथ मधुस्थली शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान और मधुस्थली पैरा मेडिकल्स के सभी छात्र-छात्राएं व शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल हुए। समारोह के मुख्य अतिथि मधुपुर अनुमंडल के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. रमेश कुमार, विद्यापीठ के प्राचार्य बितान विश्वास, हेडमास्टर राजेश साहनी, एमआईटीटी की प्राचार्या जॉली सिन्हा, ओएसडी निलेश कुमार, एमआईपीएस के प्राचार्य व प्रशासक दिलिप झा के साथ अभिभावकों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। विद्यापीठ के चारों सदनों और स्काउट्स एंड गाइड के छात्र-छात्राओं द्वारा परेड मार्च करते हुए झंडे को सलामी दी गई। बच्चों द्वारा देशभक्ति गीतों पर नृत्य...