देवघर, नवम्बर 5 -- मधुपुर प्रतिनिधि मधुस्थली परिसर में पूर्व रेलवे भारत स्काउट एंड गाइड्स द्वारा आयोजित प्रारंभिक सत्र सफलता के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मधुस्थली शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान तथा मधुस्थली इंस्टीट्यूट ऑफ़ पैरामेडिकल साइंसेज के सभी छात्र-छात्राएं, शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में शामिल रेलवे स्काउट और गाइड प्रशिक्षण टीम सदस्य के रूप में उपस्थित थे। शुभब्रतो दास, असिस्टेंट लीडर ट्रेनर जीतेन कुमार पासवान, हिमालयन वुड बैच और असिस्टेंट केयरटेकर विकास कुमार मेघवाल, हिमालयन वुड बैच स्काउट नवीन कुमार, हिमालयन वुड बैच स्काउट शुभब्रतो दास ने कार्यक्रम के आयोजन हेतु संस्थान के चैयरमेन किशन कुमार केजरीवाल प्राचार्या डॉ. जॉली सिन्हा को विशेष धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रशिक्षुओं को स्काउट और गाइड के...