देवघर, जनवरी 30 -- मधुपुर। मधुस्थली इंस्टीट्यूट ऑफ़ टीचर ट्रेनिंग के एनएसएस इकाई के प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर गड़िया में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया। जिसमें महाविद्यालय के प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने जनता को जागरूक किया। भारत में प्रतिवर्ष सड़क दुर्घटना में होने वाली मृत्यु के आंकड़ों को बताया। यह भी बताया कि सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी के अभाव में प्रतिदिन कैसे लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए लोगों को विशेष रूप से जागरूक किया गया। जागरूकता अभियान भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, राष्ट्रीय सेवा योजना, नई दिल्ली एवं सिदो-कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के निर्देश पर सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्...