देवघर, नवम्बर 21 -- मधुपुर। झारखंड अधिविद्य परिषद रांची द्वारा आयोजित डीएलएड वार्षिक परीक्षा सत्र 2023-25 में मधुस्थली इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर ट्रेनिंग के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। संस्थान के छात्र शिवम कुमार शर्मा ने 86.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सम्पूर्ण संताल परगना में शीर्ष 10 वां स्थान हासिल किया। इसके साथ-साथ अन्य छात्र-छात्राओं ने भी उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की। उत्कृष्ट उपलब्धि पर एमसीकेवी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के अध्यक्ष किशन कुमार केजरीवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रो. पार्थसारथी चक्रवर्ती, संस्थान की प्राचार्या डॉ. जॉली सिन्हा ने शिवम कुमार शर्मा सहित सभी सफल छात्र-छात्राओं को उनकी मेहनत, लगन और शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...