चक्रधरपुर, दिसम्बर 25 -- चक्रधरपुर। मधुसूदन पब्लिक स्कूल आसनतलिया चक्रधरपुर के द्वारा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए नकटी जलाशय में वनभोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने नौका विहार का आनंद लिया और इको पार्क का भी भ्रमण किया। विद्यालय के चैयरमेन बी के हिंदवार ने कहा इस प्रकार का वनभोज शैक्षणिक क्षेत्र का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो विद्यार्थियों के विकास में मदद करता है। यह आयोजन विद्यार्थियों को प्रकृति के करीब लाता है और उनके व्यक्तित्व को निखरता है। वनभोज के दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया, जिससे उनके बीच समूह में कार्य करने की क्षमता और सहयोग की भावना बढ़ता है। साथ ही विद्यार्थियों ने प्रकृति के बीच आनंद उठाया और अपने कैमरे में सुंदर दृश्यों को कैद किया। इस आयोजन में विद्यालय के चेयरमैन बी केहि...