चक्रधरपुर, दिसम्बर 15 -- चक्रधरपुर।मधुसूदन स्कूल आसनतलिया चक्रधरपुर में सोमवार को तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता- 2025 का उद्घाटन किया गया। इस उद्घाटन समारोह का शुभारंभ विद्यालय के सचिव लक्ष्मण महतो द्वारा झंडोत्तोलन एवं मशाल जलाकर किया गया। विद्यालय के चार हाउसों द्वारा बैंड बाजा के साथ मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया गया। साथ ही बैंड बाजा के साथ एमएसएम एवं एमपीएस के विद्यार्थियों द्वारा मास पीटी का भी प्रदर्शन किया गया, जो काफी सराहनीय रहा। मौके पर विद्यालय के सचिव लक्ष्मण महतो ने कहा कि सभी विद्यार्थियों में प्रतिभा होती है, इसे निखारने की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थी अनुशासन में रहकर ईमानदारी पूर्वक खेल भावना से खेल कर अपना लक्ष्य को पा सकता है। इसके बाद छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। ज...