फरीदाबाद, अप्रैल 20 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। अखिल भारतीय मारवाड़ी सभा की ओर से प्रीतमपुरा स्थित अग्रसेन भवन में दिल्ली प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन किया गया। जिसमें मधुसूदन माटोलिया को ग्रेटर फरीदाबाद शाखा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। कार्यक्रम का उद्धाटन विधायक तिलकराम और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पवन गोयनका ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रांतीय अध्यक्ष लक्ष्मीपति भूतोड़िया ने सभी अतिथियों का पारंपरिक रूप से स्वागत किया। राजेश सिंगल को दिल्ली प्रांत का अध्यक्ष नामित किया गया। ग्रेटर फरीदाबाद के नवनियुक्त अध्यक्ष मधुसूदन माटोलिया ने कहा कि वे राजस्थानी संस्कृति और परंपराओं को जीवंत बनाए रखने के लिए समाज को जोड़ने का कार्य करेंगे। इस दौरान महासचिव लोकेश खेतान और कोषाध्यक्ष रोहतास रिजवाल को भी नई जिम्मेदारियां सौंपी गईं। कार्यक्रम का सफल संचालन प...