चक्रधरपुर, सितम्बर 29 -- चक्रधरपुर।मधुसूदन महतो शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय चक्रधरपुर में दुर्गोत्सव सह सांस्कृतिक कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास और धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाया गया। माँ दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना के बाद महामांतिक महिषासुर मर्दिनी स्तोत्र का पाठ किया गया, जिसने पूरे वातावरण को भक्तिमय और ऊर्जावान बना दिया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने भक्ति गीत, नृत्य और गरबा की शानदार प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। गरबा के तालबद्ध कदमों और पारंपरिक नृत्य ने सांस्कृतिक विविधता और आस्था का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सबसे अधिक आकर्षण महिषासुर वध की कथा का मंचन रहा। विद्यार्थियों ने नाट्य-प्रदर्शन के माध्यम से महामांतिक महिषासुर मर्दिनी का दृश्य जीवंत कर दिया। माँ दुर्गा के साहस और महिषासुर पर उनकी विजय का यह दृश्य ...