चक्रधरपुर, फरवरी 3 -- चक्रधरपुर।मधुसूदन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज चक्रधरपुर में वसंत पंचमी के मौके पर ज्ञान, बुद्धि और कला की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर कॉलेज में विधि विधान से पूजा अर्चना की गई और महाविद्यालय परिवार ने मां सरस्वती की आराधना कर विद्या, ज्ञान और सफलता के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य प्रभारी खुशबू कुमारी ने अपने उद्बोधन में शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि वसंत पंचमी हमें नव चेतना और सृजनशीलता का संदेश देती है। महाविद्यालय के निदेशक श्याम लाल महतो ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए छात्रों को ज्ञान के मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस पावन अवसर पर प्रबंधन समिति के उमेश चंद्र महतो, शशि भूषण महतो, ...