चक्रधरपुर, नवम्बर 15 -- चक्रधरपुर।मधुसूनदन महतो टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज चक्रधरपुर में बाल दिवस सह राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह के अवसर पर डेलनेट एवं बुक रीडिंग विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन कॉलेज पुस्तकालय के सौजन्य से किया गया। यह आयोजन पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती को नमन करते हुए उनके उस सपने को समर्पित था, जिसमें उन्होंने बच्चों और युवाओं के बीच पुस्तक-पठन तथा पुस्तक-क्रय को बढ़ावा देने की कल्पना की थी। राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह हर वर्ष 14 नवम्बर से 20 नवम्बर तक पूरे देश में मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य पठन-पाठन की संस्कृति को पुनर्जीवित करना तथा सभी आयु वर्गों में पुस्तकों के प्रति रुचि विकसित करना है। कार्यक्रम का शुभारंभ डायरेक्टर श्याम लाल माहतो द्वारा किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पुस्तकालय किसी भी शैक्षणिक संस्थान का...