चक्रधरपुर, नवम्बर 13 -- चक्रधरपुर। मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की जयंती के अवसर पर मधुसूदन महतो टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय कृत्रिम बुद्धिमत्ता और शिक्षा, अवसर या चुनौती था। इस विषय पर छात्र-छात्राओं ने प्रभावशाली तरीके से अपने विचार रखे। कुछ प्रतिभागियों ने कहा कि एआई शिक्षा प्रणाली में क्रांतिकारी परिवर्तन ला रही है। इससे शिक्षण अधिक सुलभ, त्वरित और रोचक बन रहा है। वहीं कुछ प्रतिभागियों ने यह भी कहा कि एआई के बढ़ते प्रभाव से शिक्षकों की भूमिका सीमित हो सकती है और मानवीय संवेदनशीलता, रचनात्मकता तथा नैतिक मूल्यों पर खतरा उत्पन्न हो सकता है। वहीं कार्यक्रम में प्रबंधन समिति से शशि भूषण महतो, उमेश चंद्र महतो, प्रिंसिपल इंचार्ज खुशबू कुमारी, विभागाध्यक्ष डॉ. शिवप्रसाद महतो, डॉ. गणेश कुमार,...