चक्रधरपुर, दिसम्बर 2 -- चक्रधरपुर। विश्व एड्स दिवस के मौके पर मधुसूदन महतो टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज चक्रधरपुर की एनएसएस यूनिट-1 द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का उद्देश्य स्थानीय समुदाय को एड्स एवं एचआईवी की गंभीरता, उसके संक्रमण के तरीकों, रोकथाम एवं आवश्यक सावधानियों के प्रति जागरूक करना तथा लोगों में सकारात्मक और वैज्ञानिक सोच विकसित करना था। रैली में एनएसएस स्वयंसेवकों के साथ कॉलेज के शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने जागरूकता से भरे पोस्टर और प्रभावशाली स्लोगन के माध्यम से लोगों को बताया कि एड्स एक संक्रामक तथा संचारित होने वाली गंभीर बीमारी है, किंतु सही जानकारी, सुरक्षित व्यवहार, सतर्कता और समय पर जाँच से इसके संक्रमण को काफी हद तक रोका जा सकता है। इस अवसर पर प्रबंधन समिति से शशि भूषण महतो, उमेश च...