चक्रधरपुर, सितम्बर 2 -- चक्रधरपुर।मधुसूदन महतो टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, चक्रधरपुर में करमा पर्व की पूर्व संध्या महोत्सव एवं ईद-ए-मीलाद-उन-नबी का संयुक्त आयोजन पूरे उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। करमा महोत्सव के अवसर पर पूजा-अर्चना की गई, जिसमें छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने मिलकर करम वृक्ष की पूजा की और प्रकृति संरक्षण का संकल्प लिया। इस दौरान आदिवासी संस्कृति की झलक देखने को मिली। छात्राओं ने पारंपरिक गीत और नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इसी क्रम में कॉलेज परिवार ने पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन ईद-ए-मीलाद-उन-नबी को भी पूरे सम्मान और सौहार्द्र के साथ मनाया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने पैगम्बर साहब की शिक्षाओं को साझा किया और उनके जीवन से प्रेरक प्रसंगों को प्रस्तुत किया। पैगम्बर साहब की तालीम मानव समाज की भलाई, तर...