चक्रधरपुर, दिसम्बर 2 -- चक्रधरपुर।मधुसूदन महतो टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज चक्रधरपुर में मंगलवार वार्षिक खेलकूद समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि शशि भूषण महतो द्वारा किया गया। उनके साथ कॉलेज की विभागाध्यक्ष शिव प्रसाद महतो एवं सम्मानित संकाय सदस्य उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि शशि भूषण महतो ने कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काटकर किया, जो खेल मैदान में स्वागत के साथ एक आधिकारिक शुरुआत को दर्शाता है। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डा. शिव प्रसाद महतो ने उन्हें सम्मान पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए। मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल व्यक्ति के जीवन में अनुशासन, समर्पण और आत्मविश्वास का संचार करते हैं। यह केवल शरीर को नहीं, बल्कि चरित्र को भी मजबूत बनाते हैं। पहले दिन की एथलेटिक स्पर्धाओं में लंबी कूद, ऊंची कूद, खो-खो और गोला फेंक का आयो...