चक्रधरपुर, नवम्बर 12 -- चक्रधरपुर।मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय शिक्षा दिवस बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मधुसूदन महतो टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, चक्रधरपुर में मनाया गया। इस अवसर पर आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) तथा एनएसएस इकाई के संयुक्त तत्वावधान में एक विशेष वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर राजा राम धनवार ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा दिवस हमें यह स्मरण कराता है कि शिक्षा केवल जानकारी प्राप्त करने का साधन नहीं, बल्कि यह मानवता, मूल्यबोध और समाज निर्माण की दिशा में एक सतत प्रक्रिया है। वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय कृत्रिम बुद्धिमत्ता और शिक्षा : अवसर या चुनौती। इस विषय पर छात्र-छात्राओं ने प्रभावशाली तरीके से अपने विचार रखे। क...