चक्रधरपुर, नवम्बर 26 -- चक्रधरपुर।मधुसूदन महतो टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज चक्रधरपुर में बुधवार को एक महत्वपूर्ण एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें रामकृष्ण मिशन मोराबादी (रांची) से आए प्रतिनिधि ब्रह्मचारी राजीव चैतन्य, दीपक कुमार और राहुल कुमार गांगुली ने अपनी विशिष्ट उपस्थिति दर्ज की। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के बीच नया भारत गढ़ो थीम के अंतर्गत राष्ट्रीय चेतना, नैतिक मूल्यों और स्वामी विवेकानंद के विचारों का प्रसार करना था। कॉलेज परिसर में उपस्थित बीएड और डीएलएड के प्रशिक्षुओं ने उत्साहपूर्वक सभी सत्रों में भाग लिया और अतिथियों द्वारा साझा किए गए प्रेरणादायक विचारों को ध्यानपूर्वक सुना। ब्रह्मचारी राजीव चैतन्य ने छात्रों को जीवन में अनुशासन, नैतिकता और राष्ट्रसेवा के महत्व पर गहन रूप से प्रेरित किया। वहीं, दीप...