चक्रधरपुर, नवम्बर 26 -- चक्रधरपुर।मधुसूदन पब्लिक स्कूल आसनतलिया चक्रधरपुर में संविधान दिवस के अवसर पर बुधवार को विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई। इस सभा में विद्यालय की नौवीं कक्षा की छात्रा श्रेया द्वारा भारतीय संविधान के बारे में एक कविता प्रस्तुत की गई, जो हमारे संविधान की महत्ता को दर्शाता है। विद्यालय की छात्रा कमालिका पात्रा ने ऑनलाइन टैलेंट हंट शॉ की नृत्य प्रतियोगिता में सफलता हासिल की। इन्हें पदक एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य के नागराजू के द्वारा भारतीय संविधान के प्रस्तावना को शिक्षक- शिक्षिकाओं सहित सभी छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गई। साथ ही प्राचार्य ने कहा कि हम सभी को एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में संविधान के नियमों का अनुपालन करना चाहिए ताकि देश की एकता बनी रहे। इस सभा में विद्यालय के...