चक्रधरपुर, नवम्बर 14 -- चक्रधरपुर।मधुसूदन पब्लिक स्कूल आसनतलिया चक्रधरपुर में बाल दिवस के मौके पर भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य के नागराजू, उप प्राचार्या आरती कोड़वार, परीक्षा नियंत्रक दिनेश कुमार चक्रवर्ती, सीसीए संयोजक के एल नारायण सहित सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं के द्वारा पंडित नेहरू के तस्वीर पर पुष्पार्पण किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के प्राचार्य के नागराजू के द्वारा पंडित नेहरू की जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया, साथ ही उनके आदर्शों को अमल करने की बात भी कही। इस मौके पर प्रार्थना सभा का संचालन शिक्षक- शिक्षिकाओं के द्वारा विद्यार्थियों की भूमिका निभाकर की गई। प्रार्थना सभा में नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी के नन्हे- मुन्ने बच्चे- बच्चियों द्वारा फैंसी ड्रेस की...