चक्रधरपुर, नवम्बर 17 -- चक्रधरपुर।मधुसूदन पब्लिक स्कूल आसनतलिया चक्रधरपुर के सभागार में सोमवार को कक्षा आठवीं के छात्र-छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन क्लास का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य नई स्थिति या वातावरण के लिए सही दिशा निर्देश देना था। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों के स्वागत गान से हुआ। ओरियंटेशन क्लास के दौरान विद्यालय की उप प्राचार्या आरती कोड़वार के द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास एवं व्यवहार पर ध्यान रखने की बात कही गई। जबकि शिक्षक मंतोष कुमार महतो ने कैरियर संबंधी विषयों के चयन को लेकर चर्चा किये, वहीं शिक्षिका सायका निगार द्वारा माता-पिता के पसंदीदा गुणों को पहचानना, शिक्षक सारथी द्वारा मन को वश में रखकर सफलतापूर्वक लक्ष्य की ओर बढ़ाने, शिक्षक वार्थोलोमियस के द्वारा शिक्षा के महत्व, शिक्षिका निशा के द्वारा परीक्षा ...