भागलपुर, सितम्बर 22 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि मधुसूदनपुर थाना में रविवार को आगामी दुर्गापूजा को लेकर थानाध्यक्ष सफदर अली की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। सर्वसम्मति से शांतिपूर्ण माहौल में पूजा संपन्न कराने को लेकर समिति से जुड़े सदस्यों को दिशा निर्देश दिया गया। विसर्जन के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने, बिजली, पानी, साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था रखने की बात कही गई। साथ ही विसर्जन मार्ग से लेकर घाट तक प्रतिमा को पहुंचने में कोई असुविधा नहीं हो इसपर विशेष चर्चा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...