गोपालगंज, दिसम्बर 7 -- गोपालगंज, नगर प्रतिनिधि। जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के मधुसरेया गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में पति-पत्नी घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए मॉडल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मधुसरेया गांव के संतोष कुमार अपने घर पर पत्नी के साथ बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान आपसी विवाद को लेकर पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपितों ने लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से हमला कर दोनों को घायल कर दिया। स्थानीय लोगों की मदद से बीच-बचाव कर स्थिति को किसी तरह शांत कराया गया। प्राथमिक उपचार के लिए पहले उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए मॉडल अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलन...