चक्रधरपुर, नवम्बर 17 -- मधुसूदन महतो टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज चक्रधरपुर में जनजातीय गौरव दिवस एवं भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर शनिवार को विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के निदेशक श्याम लाल महतो और कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या खुशबू कुमारी ने किया और मौके पर मौके पर बिरसा मुंडा का संघर्ष, त्याग और जल-जंगल-ज़मीन की रक्षा की उनकी भावना आज भी हमें प्रेरित करती है। वे केवल स्वतंत्रता सेनानी ही नहीं, बल्कि एक जननायक, एक परिवर्तनकारी नेतृत्व और एक सांस्कृतिक चेतना थे। इस दौरान आट्स क्लब द्वारा कॉलेज में पोस्टर मेकिंग, राईिटंग क्लब द्वारा निबंध लेखन प्रतियोगिता, सांस्कृतिक अभिव्यक्ति रैम्प वॉक द्वारा जनजातीय पहचान सहित कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का समापन आदिवासी गौरव, संस्कृति के संरक्षण और बिरसा मुंडा ...