मधुबनी, जुलाई 23 -- झंझारपुर,निज संवाददाता। मधुश्रावणी पर्व के उपलक्ष्य में झंझारपुर के अररिया स्थित मिथिला हाट में आयोजित 11 दिवसीय डाली सज्जा प्रतियोगिता के सातवें दिन मंगलवार देर शाम क्षेत्र की 20 नवविवाहिताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इन सभी प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी डालियों को रंग-बिरंगे फूलों से बेहद खूबसूरती से सजाकर आयोजन समिति के समक्ष प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में दिया झा, काजल कुमारी, आरती मिश्रा, सोनी कुमारी, राखी कुमारी, कल्याणी झा, निधि झा, रागनी मिश्रा, मौशमी झा, शीतल, निधि झा, सरीता झा, पूजा, चेतना, शिवानी पाठक, गुड़िया कुमारी, निशा कुमारी, कल्पना झा और कोमल कुमारी सहित कई नवविवाहिताएं शामिल हुईं। मिथिला हाट प्रबंधन समिति के प्रतिनिधि साकेत शांडिल्य ने बताया कि इस दिन की प्रतियोगिता में रखबारी गांव की निधि झा को विजेता घोष...