बांका, जुलाई 18 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि अपने सुहाग की सलामती व सुखमय दांपत्य जीवन की मंगलकामना को लेकर नव विवाहित मैथिल कन्याओं का मधुश्रावणी व्रत बीते मंगलवार से शुरू हो गया है।गुरुवार को व्रत महोत्सव के तीसरे दिन व्रती कन्याओं ने परंपरागत तरीके से भक्ति भाव से व्रत पूजन किया।यह व्रत नवविवाहित कन्याएं अपने विवाह उपरांत पहले सावन माह में विवाहित जीवन में एक बार करती है।जो सावन माह के कृष्ण पक्ष के पंचमी तिथि से शुरू होता है,तथा शुक्ल पक्ष के तृतीया तिथि को व्रत का समापन होता है।इस दौरान व्रती कन्या नित्य प्रति स्नान-ध्यान कर पवित्र हो पूजा स्थल पर भक्ति भाव से मधुश्रावणी महात्म्य की व्रत कथा सुनती है।इष्टदेव की पूजा-अर्चना करती है।इस मंगल उत्सव में शामिल होने वाली महिलाएं इस व्रत से जुड़ी भक्ति लोक गीत का समवेत गायन करती है। नित्य...