जहानाबाद, अगस्त 31 -- मेहन्दीया, एक संवाददाता। प्रखण्ड के मधुश्रवा में आगामी 3 सितम्बर को अरवल विधानसभा एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए मधुश्रवां चौकी में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। अध्यक्षता पार्टी जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने की। इस बैठक में प्रदेश महासचिव सुनील यादव ने कहा कि अरवल विधानसभा के एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल होंगे। उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में सभी पार्टी के कार्यकर्ता अपने पार्टी के झंडा, टोपी एवं पट्टा के साथ अधिक से अधिक संख्या में शामिल हो। एनडीए सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए अरवल विधानसभा के प्रमुख स्थानों पर होडिंग, बैनर एवं तोरण द्वार लगाये जा रहे हैं...