बांका, जुलाई 11 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड के मधुवन गांव के बिजली उपभोक्ताओं को इन दोनों जर्जर तार की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव में बेलहर के बरदिया गांव के पास से बिजली सप्लाई की जाती है। जो काफी जर्जर हो गई है। जिससे उपभोक्ताओं को समुचित बिजली नहीं मिल पाती है। बरदिया गांव के पास अक्सर बिजली काट दी जाती है। जिसके खिलाफ गुरुवार की दोपहर ग्रामीणों ने उग्र प्रदर्शन करते हुए विभागीय ल कर्मियों के खिलाफ जमकर नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों में कहा जर्जर तार बदलने के नाम पर फुल्लीडुमर एवं बेलहर पावर सब ग्रिड स्टेशन के कनीय अभियंता एक दूसरे पर जर्जर तार बदलने का बहाना बनाकर मामले को टाल देते हैं। जिससे ग्रामीणों को समुचित बिजली नहीं मिल रही है। जिसके खिलाफ ग्रामीणों पंकज सिंह, पंकज झा, रंजीत चौधरी, मांगन ता...