बिजनौर, मई 14 -- सीबीएसई 12वीं में मधुर मेमोरियल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने शत-प्रतिशत परिणाम हासिल किया है। ख्याति माहेश्वरी ने 93.8% अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। हर्षित कुमार ने 91.6% अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि सारिका यादव ने 88.6% अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त कर स्कूल का गौरव बढ़ाया। छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों के मार्गदर्शन और अपने अभिभावकों को दिया। बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम देखकर सभी छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। प्रधानाचार्य मैराज उददीन एवं स्कूल के मैनेजर आलोक अग्रवाल एवं डायरेक्टर सार्थक अग्रवाल ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...