बलिया, जनवरी 12 -- बलिया, संवाददाता। शहर के टाउन हाल बापू भवन में रविवार की शाम व्यापारी मधुर मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने व्यापारियों के साथ संवाद किया। शहर और बलिया नगर विधानसभा क्षेत्र के विकास की दिशा में हो रहे कार्यों का जिक्र करते हुए भरोसा दिया कि व्यापारियों के सम्मान में कभी कोई कमी नहीं आएगी। एक दर्जन से अधिक व्यापारी संगठनों की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित इस कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। मुख्य अतिथि के साथ ही विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्र और श्रीनाथ मठ के पीठाधीश्वर महंत कौशलेन्द्र गिरि का स्वागत व्यापारी नेताओं ने किया। परिवहन मंत्री ने भी व्यापारियों को सम्मानित किया। इस दौरान संजीव कुमार डम्पू, हरिनारायण गुप्त, संजय गुप्त, ...