लखनऊ, नवम्बर 23 -- लखनऊ, संवाददाता। इंदिरा नगर, सेक्टर -11 स्थित श्री साई धाम मंदिर में श्री सत्य साईं बाबा जी का 100 वां जन्मोत्सव श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सुबह मंदिर में बाबा के भजनों से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। लगातार 100 मिनट तक बाबा के भक्तों ने मीठे -मीठे मधुर भजनों से बाबा का गुणगान किया। सभी ने बाबा की भक्ति में लीन होकर भजनों पर झूमे। भक्त भीमा पांडेय ने बताया कि इसके बाद मेवा और दूध से बना केक काटा गया। इसके बाद भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में बड़ी संख्या में लोगों प्रसाद ग्रहण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...