लखनऊ, दिसम्बर 16 -- ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज में सोमवार को वार्षिक क्रिसमस कैरल और कंटाटा का आयोजन किया गया। इस वर्ष 'प्रकाश आ गया है - आनंद मनाओ' शीर्षक से आयोजित कार्यक्रम में गीत, संगीत व पाठ की शृंखला से क्रिसमस का संदेश दिया गया। इस अवसर पर पूरे सभागार को सुंदर लाइट से सजाया गया। शाम की शुरुआत धर्मग्रंथो के पाठ से हुई। जूनियर और सीनियर गायक मंडली द्वारा सुंदर गीतों की प्रस्तुति दी गई। सीनियर क्वायर द्वारा गाए गए गीतों में हिज नेम इज जीसस.... ने सभी को भावविभोर कर दिया। वहीं जब पूरे स्टाफ ने जॉय टू द वर्ल्ड... गाया तो सभागार आनंद से सराबोर हो गया। स्टाफ कोरस, संयुक्त कोरस और प्रिपरेटरी कोरस ने इमैनुएल, सेलिब्रेटिंग हेवन्स चाइल्ड... और आई एम हैप्पीएस्ट क्रिसमस ट्री.... की प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये। जूनियर और सीन...