हल्द्वानी, जुलाई 8 -- हल्द्वानी। इनर व्हील क्लब की मधुर अग्रवाल अध्यक्ष और निवेदिता पांडे सचिव चुनी गई है। दीपा तिवारी सीजीआर, शशि खंडेलवाल कोषाध्यक्ष, सुशीला भाकुनी आईएसओ, डॉ. राशि एडिटर, रीतू त्यागी सीपीसीसी, नीरजा बोरा और इंदू पांडे को जेडपीसी बनाया गया। मंगलवार को रामपुर रोड के निजी होटल में नई कार्यकारिणी को कार्यभार सौंपा गया। रोटरी क्लब अध्यक्ष मनोज शाह से सभी को पौधे सौंप कर स्वागत किया। वहीं नए सदस्य आशा, रेखा दर्मवाल, किरन भट्ट, बेला गुप्ता, रीता अग्रवाल, मीरा को बैज पहनाया गया। इस दौरान कल्पना बंसल, लिलि सिंह, अमिता मेहरा, रेनू शारदा, अमिता पांडे, रमा पांडे, कुसुम कुंजवाल, रीता गुप्ता, पुष्पा जोशी, मीना वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहे। फोटो

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...