बगहा, जुलाई 17 -- बेतिया। महात्मा गांधी की कर्मभूमि चम्पारण के पावन धरती पर प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर सैंड आर्टस्टि मधुरेंद्र कुमार ने बिहार की सोंधी मट्टिी से प्रधानमंत्री मोदी की खूबसूरत तस्वीर बनाकर अनोखा स्वागत किया हैं। सैंड आर्टस्टि मधुरेंद्र ने 10 घंटो के कठिन परश्रिम के 1 फिट उच्चें पीएम की मूर्ति बनायीं और लिखा हैं- "वेलकम टू बिहार मोदी जी"। मधुरेंद्र की यह कलाकृति लोग शोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी हैं जब जब मोदी जी चम्पारण व बिहार की धरती पर आते हैं तब तब बिहारवासियों को अनेकों नई नई सौगाते भी देते हैं। इनके यह सौगातें जनकल्याणकारी होते हैं। जब मोदी जब भी बिहार आते हैं तो सैंड आर्टस्टि मधुरेंद्र उनके स्वागत में कलाकृतियों का नमूना पेश करते रहते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...