बेगुसराय, जून 13 -- बरौनी। मधुरापुर पुरवारी टोला में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में ग्रामीणों की जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। यह धार्मिक आयोजन 14 जून तक चलेगा। काशी से पधारे सुप्रसिद्ध भागवताचार्य डॉ. पुण्डरीक शास्त्री द्वारा श्रीकृष्ण लीलाओं का सजीव चित्रण श्रद्धालुओं को भावविभोर कर रहा है। उन्होंने पहले ही दिन भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की कथा, वसुदेव-देवकी के त्याग व माखन चोर लीलाओं को सुंदर भाव में प्रस्तुत किया।कथा को लेकर महिलाओं व युवाओं की भागीदारी काफी उत्साहजनक बनी है।14 जून को पूर्णाहुति, हवन व विशाल भंडारे के साथ कथा का समापन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...