पटना, दिसम्बर 18 -- रिसर्च सोसाइटी फॉर द स्टडी ऑफ डायबिटीज इन इंडिया (आरएसएसडीआई) बिहार चैप्टर का आठवां वार्षिक सम्मेलन 20 और 21 दिसंबर को होटल पनाश में किया जा रहा है। यह अनुसंधान समिति भारत में मधुमेह के अध्ययन, अनुसंधान तथा उपचार के लिए एक राष्ट्रीय संगठन है। संस्थान के निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. शैबाल गुहा ने बताया कि इसकी बिहार शाखा की ओर से आयोजित सम्मेलन में 130 से अधिक वक्ता मधुमेह से संबंधित विषयों पर व्याख्यान देंगे। साथ ही नवीनतम इलाज, नवीनतम शोध, प्रौद्योगिकी तथा इसके दवाओं पर चर्चा करेंगे। दो दिवासीय कार्यक्रम में विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के पीजी के छात्र अपनी शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। साथ ही वे प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य बिहार के डॉक्टरों को मधुमेह की नयी खोज तथा तकनीक से परिचित कराना है। इलाज में...