बेगुसराय, दिसम्बर 26 -- बेगूसराय। स्थानीय कचहरी रोड स्थित रिलायबल जांच घर में शुक्रवार को अवकाशप्राप्त शिक्षिका वीणा कुमारी की तीसरी पुण्यतिथि पर रिलायबल पैथो डाइग्नोस्टिक्स की ओर से निःशुल्क मधुमेह जांच शिविर लगाया गया। इसमें 150 से अधिक लोगों की निःशुल्क मधुमेह जांच की गई। टेक्नोलॉजिस्ट साकेत कुमार ने कहा कि अनियमित दिनचर्या व खानपान से मधुमेह की बीमारी बढ़ रही है। बचाव के लिए परहेज व नियमित जांच जरूरी है। मौके पर श्याम किशोर सिंह, नित्यानंद सिंह, कुमार उज्ज्वल, डॉ. अमरनाथ चौधरी, अधिवक्ता सतीश कुमार साह, कुमारी मनीषा, कुंदन कुमारी, अविनाश कुमार, मो. शमशेर, राजन कुमार, गोपाल कुमार, गौरव कुमार, शुभम कुमार,गौतम कुमार, केशव कुमार, मंटुन कुमार, विक्रम कुमार, श्रेयांश सिंह, श्रेयसी सिंह आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...