मुरादाबाद, नवम्बर 13 -- नगर के चिकित्सक डॉ. मोहम्मद शायगान की ओर से गुरुवार को बिलारी नगर में मधुमेह व ह्रदय रोगों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से रैली व नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया गया। नुक्कड़ सभाओं में चिकित्सक शायगान एमबीबीएस एमडी शुगर व ह्रदय रोग विशेषज्ञ ने बताया कि मधुमेह एक दीर्घकालिक बीमारी है, इससे समस्त शरीर के अंगों पर दुष्प्रभाव पड़ता है, इसी बीमारी के चलते शांत हृदय घात का पता नहीं चलता और आकस्मिक मृत्यु हो जाती है अतः शुगर, रक्तचाप,कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित रखें और प्रतिवर्ष गुर्दे और आंखों की जांच कराए साथ ही अपने जीवन में व्यायाम, योग, अच्छी नींद व स्वस्थ आहार को प्राथमिकता दें। बताया कि वर्ल्ड डायबिटीज़ डे के अवसर पर स्वास्थ्य सम्बन्धी जागरूकता कार्यक्रम दस से चौदह नवंबर तक चलायें जायेंगे। इसको लेकर नुक्कड़ सभाएं त...