मुजफ्फरपुर, नवम्बर 14 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। मधुमेह व बाल दिवस पर शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार की अध्यक्ष श्वेता कुमारी सिंह के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय भवन में आयोजित शिविर में न्यायिक पदाधिकारियों, उनके परिजनों, बच्चों, महिला अधिवक्ताओं एवं व्यवहार न्यायालय की महिला कर्मियों की स्वास्थ्य जांच की गई। सदर अस्पताल व रेडक्रॉस सोसाइटी मुजफ्फरपुर के डॉक्टर एवं कर्मियों तथा फोकस लैब के कर्मियों ने स्वास्थ्य जांच कर परामर्श दिया। शिविर में प्रधान जिला परिषद न्यायाधीश समेत लगभग 98 लोगों की जांच की गई। शिविर में मधुमेह, रक्त, रक्तचाप एवं ईसीजी की जांच की गई। शिविर के संचालन में जिला विधिक सेवा प्राधि...