मथुरा, नवम्बर 12 -- वृंदावन के बीएचआरसी डा. श्रॉफ आई केयर इंस्टीट्यूट में 14 नवंबर को डायबिटिक रेटिनोपैथी शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें मधुमेह रोगियों की आंखों की निःशुल्क जांच की जाएगी। कस्बे के डा. श्रॉफ आई केयर सेंटर प्रभारी व प्रोजेक्ट मैनेजर मनोज चौधरी ने बताया कि इसमें चिकित्सक रोगियों को जरुरी परामर्श देंगे। वरिष्ठ प्रशासक सीपी मैसी ने बताया कि जांच में जटिलता मिलने पर सर्जरी शुल्क में 50 प्रतिशत तक छूट मिलेगी। इसके लिए पंजीकरण शुरू हो गया है। इस दौरान सर्जन डा. प्रवीण सेन शाही, डा. करणप्रीत, डा. रूशील सक्सेना, मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...