रामगढ़, मई 16 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। रोटरी क्लब रामगढ़ सेंट्रल की ओर से रांची रोड़ स्थित होम हॉस्पीटल में संचालित रोटरी डायबिटिक केयर सेंटर में जनस्वास्थ्य को बढ़ावा देने और मधुमेह के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया शनिवार को किया जाएगा। रोटरी क्लब के अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने रामगढ़ के सभी नागरिक, विशेषकर 40 वर्ष से अधिक आयु वालों से इस निःशुल्क जांच शिविर का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा, यह शिविर लोगों को अपनी सेहत के प्रति सतर्क और जागरूक बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। नियमित जांच से मधुमेह जैसी बीमारियों का शुरुआती चरण में पता लगाया जा सकता है, जिससे समय रहते इलाज संभव है। डॉ. शरद जैन ने एचबीए वन सी एवं ब्लड शुगर परीक्षण किया जाएगा। वहीं, डॉ. अनुप कुमार सिन्हा नेत्र जांच...