लखीसराय, मई 5 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बदलती जीवनशैली और परिवेश के साथ मधुमेह की समस्या भी आम हो गई है। वर्तमान दौर में इस परेशानी से किसी भी आयु वर्ग के लोग ग्रसित हो सकते हैं। इसका प्रमाण दिन- प्रतिदिन लगातार ऐसे मरीज की संख्या में वृद्धि है। ऐसे में लोगों को बचाव के लिए सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है। खासकर मधुमेह पीड़ित हो चुकी गर्भवती महिला को अधिक सतर्क व सावधान रहने की जरूरत है। दरअसल गर्भावस्था के दौरान ऐसी महिला को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने से सुरक्षित और सामान्य प्रसव संभव है। इसके लिए सरकार द्वारा भी हर जरूरी प्रयास किया जा रहा है । स्थानीय स्तर भी समुचित जांच और उचित प्रबंधन की व्यवस्था है। इसलिए मधुमेह से ग्रसित गर्भवती को गर्भावस्था के दौरान समय-समय पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान में जांच जरूर करानी चाहिए...