नोएडा, नवम्बर 9 -- नोएडा। विश्व मधुमेह दिवस पर 14 नवंबर को जिला अस्पताल सहित सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविरों में मधुमेह की जांच, परामर्श आदि की सुविधा मरीजों को दी जाएगी। इसके अलावा अन्य स्वास्थ्य जांच भी होंगी। जनजागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जाएगा। जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशयन डॉ. प्रदीप शैलत ने बताया कि इस बार भी व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...