अलीगढ़, नवम्बर 16 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर समाजसेवी संस्था आरके फाउंडेशन द्वारा मानिक चौक स्थित हाई टेक पैथोलॉजी पर एक निःशुल्क ब्लड शुगर एवं ब्लड प्रेशर शिविर का आयोजित की गई। शिविर में कुल 76 लोगों ने अपनी जांच कराई। शिविर में डॉ. भरत कुमार वार्ष्णेय ने लोगों को स्वास्थ्य से जुड़ी सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विशेष रूप से सभी नागरिकों को सिर्फ पंजीकृत चिकित्सकों से ही उपचार और जांच कराने के लिए प्रेरित किया, ताकि गलत उपचार या अधूरी जानकारी के कारण होने वाले जोखिमों से बचा जा सके। जांच के परिणामों के अनुसार 23 लोगों में ब्लड शुगर का स्तर सामान्य से अधिक पाया गया। 25 लोगों का ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ मिला, विशेष रूप से तीन लोगों को पहली बार पता चला कि उनकी शुगर बढ़ी हुई है। स्वास्थ्य ...